स्टूडेंट्स ने आईआईटी पोवई में देखी प्रीती गुप्ता स्टारर 'अनफ़्रीडम'

    स्टूडेंट्स ने आईआईटी पोवई में देखी प्रीती गुप्ता स्टारर 'अनफ़्रीडम'

    न्यूयॉर्क से आई एक्ट्रेस प्रीती गुप्ता को 'अनफ़्रीडम' साइन करते समय ही पता था की उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी झेलनी पड़ेगी। राज अमित कुमार के निर्देशन वाली यह फिल्म काफी सेंसिटिव मुद्दों जैसे होमोसेक्सुअलिटी, रेप और हिंसा के बारे में है जो एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लोगों को झेलने पड़ते हैं। यह फिल्म जनवरी में भारत में बेन हो गयी थी हालाँकि पिछले हफ्ते आईआईटी पोवई में 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यह फिल्म देखी थी।

    इस एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे यह देख कर ख़ुशी हुई की देखने वाले इतने मैच्योर थे की लवमेकिंग को एक कविता के तौर पर समझ सके। पिछले साल मुंबई में क्वीर फिल्म फेस्टिवल में इसे बखूबी अपनाया गया और अब इसके निर्माता इस साल इसे रिलीज़ करने के लिए फिर कोशिश करेंगे।  फिल्म में प्रीती ने लीला और भवानी ली ने उनकी लेस्बियन लवर का रोल किया है।


    यह पूछे जाने पर की क्या वो होमोसेक्सुअल है प्रीती ने कहा, "मैं सौ प्रतिशत हेट्रोसेक्सुअल हूँ।" यह फिल्म नार्थ अमेरिका में इस साल 29 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और इसके मेकर्स को उम्मीद है की यह फिल्म जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया और यूके में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के पीछे फैज़ अहमद फैज़ की कविता 'ये दाग दाग उजला' प्रेरणा रही है। इस फिल्म में विक्टर बनर्जी और आदिल हुसैन के रोल भी बहुत ख़ास हैं।

    स्टूडेंट्स ने आईआईटी पोवई में देखी प्रीती गुप्ता स्टारर 'अनफ़्रीडम'