साउथ के डायरेक्टर शंकर की 13 ब्लॉकबस्टर फिल्में देखें, आज भी जारी है क्रेज 

Author: Simran Sharma

साउथ के डायरेक्टर शंकर की फिल्म '2.0' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।  

2.0

प्रभुदेवा और नगमा स्टारर फिल्म 'कथलान' को लोगों ने काफी पसंद किया था।

कथलान 

चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'आई' ने भी रिलीज़ होते ही सिनेमाहॉल हिला डाले थे।

आई

नायक फिल्म से पहले डायरेक्टर ने इसी फिल्म को तमिल भाषा में 'मुधालवन' नाम से बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी।

मुधालवन 

रजनीकांत की फिल्म 'एथिरन' (रोबोट) ने साल 2010 में सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था। 

 एथिरन (रोबोट)

साल 1993 में आई 'जेंटलमैन' मूवी ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया था। इसमें मधु और अर्जुन सरजा ने लीड रोल निभाया था।

जेंटलमैन 

चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'अनियन' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये मूवी कल्ट मानी जाती है। 

अनियन 

 'जींस' फिल्म ने तमिल सिनेमा हॉल्स में धमाल मचा दिया था। इस मूवी में ऐश्वर्या राय और प्रशांत ने लीड रोल निभाया था। 

जींस 

डायरेक्टर शंकर की रजनीकांत के साथ 2007 में आई फिल्म 'शिवाजी: द बॉस' ब्लॉकबस्टर रही थी। 

शिवाजी: द बॉस

कमल हासन स्टारर 'इंडियन' फिल्म ने साल 1996 में रिलीज़ होते ही सफलता हासिल की थी। 

इंडियन 

साल 2001 में आई अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म 'नायक' को भी कल्ट माना गया है। 

 नायक 

साल 2003 में आई फिल्म 'बॉयज' सुपरहिट रही थी। 

बॉयज 

आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' को शंकर ने तमिल में 'ननबान' के नाम से बनाया था, जो सुपर-डुपर हिट रही थी। 

ननबान