कोरिया के ये वीमेन सेंट्रिक ड्रामा आपको करेंगे खूब इंस्पायर 

Author: Simran Sharma

ये तीन दोस्तों की कहानी है जो अपनी बिजी लाइफ के बावजूद भी अपनी फैमिली और रिलेशनशिप के बारे में मिलकर बातें साझा करती हैं। 

वर्क लेटर, ड्रिंक नाउ

'माइन' ली बो-यंग, किम सियो-ह्युंग और ओके जा-येओन की कहानी है जो चैबोल फैमिली लाइफ जीने के लिए एक दूसरे से जुड़ते हैं।  

माइन 

'द वन एंड ओनली' तीन वीमेन की स्टोरी है जिन्हें टर्मिनल इलनेस है। तीनों एक ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मिलती हैं और दोस्त बन जाती हैं ।   

द वन एंड ओनली  

 'सर्च : डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू' ये कोरियन ड्रामा उनके लिए परफेक्ट है जो मां और वाइफ नहीं बनना चाहती बल्कि अपना करियर बनाना चाहती हैं।  

सर्च : डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू 

ये 30 साल की तीन दोस्तों की कहानी है जिनका अलग-अलग करियर है फिर भी तीनों एक दूसरे को खूब सपोर्ट करती हैं।  

बी मैलोड्रामैटिक 

इसे आप नेटफ्लिक्स पर सकते हैं। इसमें 5 फ्रेंड्स की कहानी दिखाई गई है फिर उनकी जिंदगी में एक नई दोस्त की एंट्री होती है। 

 हेलो, माय ट्वेंटीज 

'स्काई कैसल' कोरियन ड्रामा में वीमेन की दूसरी साइड दिखाई है कि लड़कियां कितनी धूर्त और चालाक हो सकती हैं।

स्काई कैसल 

'अवेंजर्स सोशल क्लब' सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे तीन वीमेन आपस में एक दूसरे से बदला लेती हैं।

अवेंजर्स सोशल क्लब 

इस शार्ट सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। ये तीन इंटर्न्स की कहानी है जो ऑफिस में जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का शिकार हो जाती हैं। 

इट्स ओके टू बी सेंसिटिव