स्टारडम हासिल कर चुके ये सितारों कभी बिताया करते थे गरीबी में जिंदगी

Author: Sonam

नेशनल अवार्ड विजेता मनोज बाजपेई को मुंबई में सबसे सस्ता मिलने वाला बड़ा पाव भी कभी लगता था महंगा पैसे ना होने के कारण नहीं भर पाते थे चॉल का किराया

मनोज बाजपेई

एक छोटे से गांव में किसान परिवार में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी रही संघर्ष भरी छोटे कद के और सावले रंग के कारण दोस्त उड़ाते थे मजाक

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी 

मुंबई की चॉल में रहने वाले जैकी श्रॉफ के पास कभी नहीं हुआ करते थे शूटिंग में जाने के कपड़े गर्लफ्रेंड से कभी दोस्तों से कपड़े लेते थे उधार

जैकी श्रॉफ 

संघर्षों भरा रहा बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय का जीवन कभी वेटर तो कभी मुंबई की सड़कों पर बेची ज्वैलरी तो कभी किया ट्रैवल एजेंसी में चपरासी की नौकरी 

अक्षय कुमार

कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर बोमन ईरानी ने कभी किया बेकरी शॉप में काम तो तो ताज महल पैलेस एंड टावर में एक वेटर को नौकरी

बोमन ईरानी 

बस में कंडक्टर की जॉब करने वाले रजनीकांत को नहीं पता था कि वह कभी इतने पॉपुलर हो जायेंगे अपने एक्शन की वजह से रजनीकांत को जाना चाहता है साउथ में एक्टिंग का भगवान

रजनीकांत

एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर कभी ट्रेन में आवाज बदल कर बेचा करते थे पेन आज बन गए सक्सेसफुल कॉमेडियन

जॉनी लीवर