इन एक्टर्स ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए मारी सरकारी नौकरी को लात 

Author: Simran Sharma

राज कुमार ने एक्टर बनने के लिए मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ दी थी। 

राज कुमार 

अमोल पालेकर बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर चुके हैं। 

अमोल पालेकर 

शिवाजी साटम ने बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर की नौकरी छोड़ दी थी। 

शिवाजी साटम 

दिलीप कुमार एक्टिंग में आने से पहले औंध पुणे में एक सैन्य कैंटीन चलाते थे। 

दिलीप कुमार 

एक्टर बलराज साहनी बंगाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। 

बलराज साहनी 

देव आनंद ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले सेंसर बोर्ड के क्लर्क के रूप में काम किया था। 

देव आनंद 

जॉनी वॉकर पहले एक बस कंडक्टर थे। 

जॉनी वॉकर

रजनीकांत एक्टिंग में आने से पहले ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर रह चुके हैं। 

रजनीकांत 

अमरीश पुरी भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी करते थे। 

अमरीश पुरी