बॉलीवुड के इन 6 आइकॉनिक विलेन ने स्क्रीन पर लंबे समय तक किया राज

Author: Simran Sharma

'सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है' साल 1976 में आई फिल्म 'कालीचरण' में 'लॉयन' के रूप में एक्टर अजीत की खलनायिकी को आज भी कोई नहीं भूला है। 

अजीत खान 

 बॉलीवुड के टॉप आइकॉनिक विलेन्स से एक गब्बर सिंह को आज भी याद किया जाता है। तंबाकू चबाते अमजद खान का डायलॉग 'कितने आदमी थे' आज भी काफी मशहूर है। 

अमजद खान 

 'मोगैंबो खुश हुआ' ये डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर आज तक रटा हुआ है। मोगैंबो बनकर अमरीश ने सबके दिलों में खौफ पैदा कर दिया था। 

अमरीश पुरी

रंजीत ने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है। फिल्मों की दुनिया में रंजीत के नाम एक और अजीब रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 350 फिल्मों में रेप सीन किए।

रंजीत बेदी 

क्राइम मास्टर गोगो का डायलॉग खानदानी चोर हूं मैं खानदानी...मोगैंबो का भतीजा। अब जब मामा हिट हुए तो भांजा तो सुपरहिट होना बनता ही था। 

शक्ति कपूर

प्रेम चोपड़ा का नाम सुनते ही हर किसी को अपने परिवार की चिंता सताने लगती थी। उनके रोल ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। 

प्रेम चोपड़ा