Author: Simran Sharma
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने 29 अगस्त को 64वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
नागार्जुन ने 1986 की तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से लीड डेब्यू किया था।
बॉलीवुड में नागार्जुन ने फिल्म 'शिवा' से अपना सफर शुरू किया था।
नागार्जुन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनके एक डाय हार्ट फैन ने एक्टर के लिए एक भव्य 'अन्नमाचार्या स्वामी' मंदिर बनवाया है।
एक्टर नागार्जुन की कुल नेटवर्थ 950 करोड़ है।
वो एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।
वहीं वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं।
इसके अलावा टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए लेते हैं।
नागार्जुन हैदराबाद के प्राइम लोकेशन जुबली हिल्स पर बने 42 करोड़ के घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
एक्टर के पास बीएमडब्लयू 7 सीरीज, ऑडी ए7, बीएमडब्लयू एम6, पोर्श केयेन जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
नागार्जुन ने हाल ही में हैदराबाद के वारंगल हाईवे पर चेंगीचेरला फॉरेस्ट ब्लॉक में 1080 एकड़ जंगल गोद लिया है।
नागार्जुन के पास हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में 22 एकड़ का फिल्म स्टूडियो है।
एक्टर नागार्जुन ने सुनील गावस्कर के साथ लीग में मुंबई मास्टर्स को खरीदा है।
सुपर लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन नागार्जुन एक प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं।