Author: Sonam
शाहरुख खान की फिल्म जवान उनकी अब तक की सबसे ज्यादा बड़े बजट की फिल्मों में से है एक
शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनकी फिल्म 1989 में आई तमिल फिल्म थाई नाडू की है कॉपी
कुछ लोगों ने दावा किया है कि शाहरुख की फिल्म हिंदी और तमिल जैसी कई फिल्मों को कॉपी करके एक फिल्म बनी है
कुछ लोगों ने दावा किया है कि शाहरुख खान की फिल्म का फ्लैशबैक वाले सींस विजयकांत की फिल्म रमन्ना की कॉपी है
कुछ ने तो दावा किया है कि शाहरुख की फिल्म के सींस अमिताभ बच्चन की फिल्म आखिरी रास्ता, अजीत कुमार की फिल्म आरंभम और कमल हसन की फिल्म हिंदुस्तानी से लिए गए हैं
फिल्म जवान का लाइव टीवी वाला सीन कमल हसन की फिल्म इंडियन जैसा है जिसमें उसने बाप बेटे का डबल रोल किया था
जिस तरह से जवान में शाहरुख अपने साथ पांच लड़कियों की टीम बनाते हैं वैसे ही विजयकांत की फिल्म रमन्ना में भी वह भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक टीम बनाते हैं
जवान में शाहरुख मिलिट्री में होते हैं जिस पर देशद्रोह के आरोप लगते हैं और थाई नाडु में भी एक मिलिट्री ऑफिसर पर कुछ खुफिया डॉक्यूमेंट लीक करने के आरोप लगाए जाते हैं