शाहिद की बीवी मीरा राजपूत की ये कॉकटेल ड्रेस पार्टी के लिए है बिल्कुल परफेक्ट

Author: Rohit Maurya

मीरा ने जो कॉकटेल ड्रेस पहनी है वो ब्लैक डीप नेक कलर मे है और इसके बैलून स्लीव्स सफेद कलर के हैं।

कॉकटेल ड्रेस

एक्ट्रेस ने डेंगलर इंयरिंग्स पहनी है और रेडियेंट मेकअप रखा है। इसमें उनकी खूबसूरती उभकर आ रही है।

इयरिंग और रेडियेंट मेकअप

मीरा कपूर ने कई बार अपना ट्रेडिशनल लुक भी दिखाया है। यहां मीरा बिल्कुल देसी गर्ल बनी नजर आ रही हैं।

ट्रेडिशनल लुक

इस नीली साड़ी में मीरा एकदम एलीगेंट अवतार में नजर आ रही हैं। उनका शाही लुक कमाल का है।

एलीगेंट अवतार

मीरा ने यहां भी ब्लैक एंड व्हाइट स्लीवलेस टॉप के साथ फिशटेल स्कर्ट पहनकर कहर ढा दिया है।

मोनोक्रॉम आउटफिट में लगीं कमाल

हॉटनेस के मामले में शाहिद की बीवी किसी से कम नही हैं। तभी तो इस हाल्टर नेक ब्लैक कट ड्रेस में उन्होंने बिजलियां गिरा दी हैं।

हॉटनेस में नहीं कम