Author: Simran Sharma
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं।
दोनों की शादी उदयपुर, राजस्थान के द लीला पैलेस में बेहद शाही अंदाज में हुई है। राघव अपनी दुल्हनिया को लेने घोड़ी पर नहीं बल्कि बोट पर गए थे।
परिणीति ने फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ जीने शौकीन परिणीति चोपड़ा की टोटल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए है।
वहीं राघव चड्डा आम आदमी पार्टी के नेता है और एक मिडिल क्लास वाली आम जिंदगी जीते हैं।
राघव के पास कुल 50 लाख की संपत्ति है, जबकि चल संपत्ति 37 लाख रुपए की है। उनके पास 90 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है।
परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं और हर फिल्म के लिए 4-6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं।
राघव चड्डा के पास 2009 के मॉडल वाली मारुती स्विफ्ट डिजायर कार है।
परिणीति के पास ऑडी ए-6, जैगुआर एक्सजेएल, ऑडी क्यू-5 जैसी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है।
'मिशन रानीगंज' फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।