Author: Usha Shrivas
मौनी रॉय इन दिनों पति सूरज नाम्बियार को छोड़ कर अपनी नई बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं।
मौनी ने दिशा के साथ अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों कलरफुल बिकिनी में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस बीएस इनकी ख़ूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
मौनी अपने इस ट्रिप से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। दोनों अपने क्रिसमस को कुछ इस तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं।
मौनी ने सनसेट के साथ पोज़ दिए हैं। वहीं दिशा अपना कर्वी फिगर दिखाती नज़र आ रही हैं। दोनों एक दूसरे का साथ एन्जॉय कर रही हैं।
Snapinsta.app_video_412974894_1064466811530374_6386988787283154389_n
Snapinsta.app_video_412974894_1064466811530374_6386988787283154389_n
टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप के बाद मौनी ही अपनी दोस्त दिशा के साथ रही और उन्हें संभाला। बुरे वक़्त से शुरू हुई ये दोस्ती अब बेहद खास हो गई है।
Snapinsta.app_video_318386149_174896642348414_5923230265903719018_n
Snapinsta.app_video_318386149_174896642348414_5923230265903719018_n
दोनों अक्षय कुमार के साथ विदेशी दौरे पर गए थे और इसी दौरान इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। अब ये इंडस्ट्री की नई बेस्ट फ्रेंड्स हैं।