मुंबई की चिलचिलाती गर्मी में खुद को ऐसे कूल रखती हैं मधुरिमा तुली

Author: Shivani

खुद को गर्मी से बचाने के लिए मधुरिमा बीटरूट, लेमन, वॉटरमैलन और खीरे का जूस पीना पसंद करती हैं। 

ऐसे दिमाग रखती हैं ठंडा

गर्मी में मधुरिमा तुली शॉर्ट्स और टीशर्ट को ज्यादा अहमियत देती हैं। 

ऐसे कपड़े पहनकर रहती हैं कूल

पिंपल से बचने के लिए मधुरिमा तुली बिना अदरक और कम मसाले वाली चाय पीती हैं। 

समर में बदलती है डाइट

गर्मी के मौसम में मधुरिमा चोटी बनाकर गर्मी का सामना करती हैं। 

गर्मी में ये हेयरस्टाइल आता है काम

गर्मी में मधुरिमा तुली, जींस, सूट और ब्लेजर पहनने से डरती हैं। 

निकाला गर्मी में काम करने का मंत्र

अपने चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए मधुरिमा हल्दी और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वो सन स्क्रीम लगाए बिना घर से बाहर नहीं जातीं।

ऐसे पाती हैं ग्लोइंग स्किन