शाहरुख खान से सीखनी चाहिए ये 6 आदतें, बन जाएंगे सक्सेसफुल और दिलदार इंसान

Author: Rohit Maurya

शाहरुख खान कहते हैं कि वो महिलाओं से तू-तड़ाक करके बाद नहीं करते। कोई पक्की दोस्त भी हो तो उससे सम्मान से ही बात करते हैं।

महिलाओं का सम्मान

शाहरुख कहते हैं कि वो किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते ना किसी के बारे में ज्यादा अच्छा। किंग खान का मानना है कि किसी से ईर्ष्या नहीं करनी है।

किसी से जलन नहीं

किंग खान का मानना है कि खुद पर विश्वास करो और रोज सुबह उठकर खुद को नंबर वन मानों लेकिन किसी और को कम मत बताओ।

खुद को मानो नंबर वन

शाहरुख ने अपनी लाइफ में जी तोड़ मेहनत की है। शाहरुख बोलते हैं कि अगर सक्सेस होना है तो खाना, पानी, सोना भूल जाओ। 

भूल जाओ खाना पानी

शाहरुख खान के घर में 15 हजार से ज्यादा किताबें हैं और साथ में एक गैजेट का फ्लॉर है। तो एक्टर पुरानी परंपरा नई टेक्नीक दोनों का बैलेंस बनाते हैं।

किताबों और गैजेट का शौक

शाहरुख कहते हैं कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश रहते हैं और बाकी एक्ट्रेस के साथ भी उनकी दोस्ती अच्छी है। वो हर तरह के रिश्तों में वफादारी रखते हैं।

रिश्ते में वफादारी