जिया खान के सुसाइड मामले में पहले दिन से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ समझते है इन पॉइंट्स से

Author: Sonam

3 जून 2013 को जिया ने सुसाइड किया वे अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई उस वक्त जिया महज 25 साल की थीं

सुसाइड 

जिया के घर से 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप  लगाए गए

सुसाइड नोट

सुसाइड नोट में जिया ने लिखा कि आदित्य उन्हें सुसाइड के लिए उकसा रहे हैं वह उन्हें धोखा दे रहे हैं

सुसाइड के लिए उकसाना

जिया की मां राबिया ने आदित्य पर जिया का अबॉर्शन कराने का लगाया गंभीर आरोप

अबॉर्शन का आरोप

सुसाइड केस पर जेल गए आदित्य 2 हफ्ते बाद ही जमानत पर हो गए रिहा

जमानत पर रिहा

1 साल बाद साल 2014 में इस केस को सीबीआई को कर दिया गया था हैंड ओवर

सीबीआई को हैंड ओवर

जिया की मां ने आदित्य पर आरोप लगाया कि वह उनकी बेटी को फिजिकली एब्यूज्ड करता था और उसके साथ गाली गलौज भी करता था

फिजिकली एब्यूज्ड

साल 2022 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राबिया की जिया सुसाइड मिस्ट्री की जांच नए सिरे से कराने की मांग को कर दिया खारिज

नए सिरे से जांच की मांग

20 अप्रैल 2023 को सीबीआई के विशेष अदालत के जज ने एएस सैयद ने दोनों पक्षों के आखिरी दलील पर की थी सुनवाई

आखिरी दलील

28 अप्रैल 2023 को जिया मामले में आने वाला है आखिरी फैसला

आखिरी फैसल