Ott Release This Week: ब्लाइंड और तरला समेत वीकेंड पर देख डालिए ये बिंदास मूवीज-वेब सीरीज

Author: Rohit Maurya

विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म IB71 थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।

IB71 

अधूरा अमेजन प्राइम वीडियो की हॉरर सीरीज है जो कि 7 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें रसिका दुग्गल और ईश्वाक सिंह लीड रोल मे हैं।

अधूरा

हुमा कुरैशी की फिल्म तरला भी 7 जुलाई को जी5 पर दस्तक दे रही है। उनके साथ इसमें शारिब हाशमी भी होंगे।

तरला

सोनम कपूर फिल्म ब्लाइंड से अपनी वापसी कर रही हैं। उनकी ये फिल्म जियो सिनेमा पर 7 जुलाई को रिलीज होगी।

ब्लाइंड

स्वीट कारम कॉफी अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 जुलाई को रिलीज होने वाली एक तमिल वेब सीरीज है। लेकिन हिंदी में भी देखना का ऑप्शन है।

स्वीट कारम कॉफी

उनाड  एक मराठी मूवी है जो जियो सिनेमा पर 8 जुलाई, 2023 को रिलीज होगी। 

उनाड