TRP बटोरने के लिए मेकर्स ने करवाई इन शोज में नई एंट्री

Author: Shivani

खबर है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रियंका चौधरी नजर आएंगी। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सीरियल वो तो है अलबेला में की कहानी में सुष्मिता सिंह की एंट्री होगी।

वो तो है अलबेला

सीरियल तेरे इश्क में घायल में काम्या पंजाबी की एंट्री होने वाली है।

तेरे इश्क में घायल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित गुप्ता सीरियल उडारियां में वापसी कर सकते हैं।

उडारियां

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में प्रिया अहूजा धमाल मचाएंगी। 

गुम है किसी के प्यार में

टीवी स्टार प्रतीक परिहार, वो तो है अलबेला का हिस्सा बनेंगे।

वो तो है अलबेला