असली नाम से लेकर ऑस्कर्स तक, ए आर रहमान के बारे नहीं जानते होंगे ये रोचक बातें
सुरों के सरताज एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार है। रहमान ने धर्मांतरण कर अपना नाम बदल लिया था।
अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाले ए आर रहमान को संगीत उनके पिता आरके शेखर से विरासत में मिला। रहमान के पिता संगीतकार थे।
एआर रहमान 25 साल की उम्र में अपनी ज़िन्दगी से निराश थे। वह अकसर आत्महत्या करने के बारे में सोचते थे।
डायरेक्टर मणि रत्नम ने एआर रहमान के काम को पसंद कर उन्हें रोजा फिल्म ऑफर की।
कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है।
बॉलीवुड में म्यूजिक कंपोजर के रूप में रहमान की पहली फिल्म रंगीला थी जिसने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की।
एआर रहमान और उनके बेटे अमीन का जन्मदिन एक साथ 6 जनवरी को होता है।
एआर रहमान अबतक 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और दर्जनों अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।
For Such Entertainment Updates
Click Here
Next Story