Author: Simran Sharma
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी लीक से हटकर फिल्मों में कुछ डेयरिंग किरदार निभाए हैं। आइए जानें।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अक्स' में अमिताभ ने एक पजेसिव पुलिस इंस्पेक्टर मनु वर्मा की भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार फ्रेंच कट दाढ़ी रखी।
अमिताभ ने बाज़ लुहरमन की फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबी' में रंगीन जुआरी, मेयर वोल्फशीम की भूमिका निभाई। ये अमिताभ की पहली हॉलीवुड फिल्म थी।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' में'अमिताभ ने एक ठरकी बूढ़े का किरदार निभाया, जो अपने दोस्त की बेटी जिया (जिया खान) पर गलत नजर रखता है।
आर बाल्की की फिल्म में अमिताभ ने लंदन के एक एंग्री शेफ, बुद्धदेव गुप्ता या बुद्ध की भूमिका निभाई। अमिताभ ने अपने बेरुखे किरदार से फैंस को हैरान कर दिया।
'पा' में अमिताभ बच्चन को प्रोजेरिया बीमारी थी। जिसमें कम उम्र में वो बुजुर्ग की तरह दिखने लगते हैं। फिल्म काफी पसंद की गई, लोगों को काफी भावुक किया।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गणपत' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन के एक अलग अवतार में दिखाई देंगे।