फेयर एंड लवली जैसे ग्लो वाली यामी गौतम दादी मां के नुस्खे आजमा करती हैं अपनी स्किन की देखभाल

Author: Sonam

फेस पैक या स्क्रब बनाने के लिए यामी हल्दी का यूज करती है हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो उनकी त्वचा के दाग धब्बों को दूर करता ह

हल्दी

यामी अपनी स्किन को मॉइश्चराइज किए बिना नहीं छोड़ती जिससे उनकी स्किन टैनिंग से बच सके

मॉइश्चराइजर

घर से बाहर जाते वक्त यामी लिप बाम और फेस वॉश ले जाना नहीं भूलती जिससे उनकी त्वचा हमेशा जवां दिखती रहे

लिप बाम

अपनी स्किन को नेचुरल और ग्लोइंग बनाने के लिए यामी महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जगह हेल्दी डाइट लेती हैं 

हेल्दी डाइट 

यामी अपनी स्किन को यंग ग्लोइंग बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देती हैं

ज्यादा से ज्यादा पानी

लंबी और घनी पलकें पाने के लिए यामी कैस्टर तेल के साथ विटामिन ई ऑयल और एलोवेरा का पेस्ट बनाकर यूज करती है

एलोवेरा का पेस्ट