Big Boss: इन 10 इंटरनेशनल कंटेस्टेंट्स को घर में झेलना पड़ा लैंग्वेज बैरियर 

Author: Simran Sharma

के-पॉप सेंसेशन ऑरा उर्फ पार्क मिन-जून ने हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में एंट्री ली है। सिंगर जिस तरीके से भारतीय खान-पान को अपना रहे हैं वह तारीफ के काबिल है।

ऑरा

फार्मासिस्ट नावेद सोल बिग बॉस 17 का हिस्सा थे। सना ने उन्हें लैंग्वेज बैरियर के कारण नॉमिनेट किया था जिससे खिलाफ भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाया था। 

नावेद सोल 

दुबई के सिंगर अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में नजर आए थे। उनकी हिंदी की लाइन्स 'वेरी चालाक ब्रो' और 'बहुत मजे' काफी फेमस हुई थी। 

 अब्दु रोजिक 

लेबनान के मॉडल जद हदीद ने बिना हिंदी जाने बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री की। वह आकांक्षा पुरी को स्मूच करने से लेकर लड़ाई में अपनी पैंट नीचे खींचने तक काफी चर्चा में रहे। 

जद हदीद 

सनी लियोनी बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा थी। एक्ट्रेस ने शो में वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली। सनी को पहली बॉलीवुड फिल्म का ऑफर तब मिला जब वह घर में बंद थी।

सनी लियोनी 

बिग बॉस सीजन 5 में नजर आई विदा समदजई ने लैंग्वेज बैरियर के बावजूद पूजा मिश्रा के साथ जमकर लड़ाई लगी। उनका नाम शक्ति कपूर के साथ भी जुड़ा था।

विदा समदजई 

पोलिश-जर्मन मॉडल क्लाउडिया सिस्ला बिग बॉस 3 में दिखाई दी थी। शो में पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट भी मिले। 

क्लाउडिया सिस्ला

बिग बॉस 4 में 'बेवॉच' फेम पामेला एंडरसन ने बतौर गेस्ट बनकर एंट्री की। मॉडल से एक्ट्रेस बनी पामेला शो में बिना किसी नखरे के घर के सारे काम करती नजर आई।

पामेला एंडरसन

ब्रिटिश टेलीविजन पर्सनालिटी जेड गुडी बिग बॉस 2 में नजर आई थी। लेकिन जेड को गंभीर बीमारी होने के कारण शो जल्दी छोड़कर घर जाना पड़ा।  

जेड गुडी

पहली बॉलीवुड फिल्म 'मिकी वायरस' की रिलीज से पहले एली अवराम ने बिग बॉस 7 के घर में एंट्री की। शो में ग्लैमर बढ़ाने के अलावा एक्ट्रेस ने गेम भी अच्छे से खेला।

एली अवराम