साउथ के ये सितारे फिल्मों के अलावा साइड बिज़नेस से करते हैं तगड़ी कमाई 

Author: Simran Sharma

टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू एक रेस्तरां के मालिक हैं। 

महेश बाबू

 थलापति विजय चेन्नई के कई थिएटर्स और बैंक्वेट हॉल्स के मालिक हैं। 

थलापति विजय 

आर्या चेन्नई के आलिशान होटल 'शी सेल' और एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। 

आर्या 

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा कपड़ों के ब्रांड 'राउडी वियर' के मालिक हैं।  

विजय देवरकोंडा

साउथ फिल्मों के स्टार अक्किनेनी नागार्जुन का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम 'अन्नापूर्णा स्टूडियो' है। 

अक्किनेनी नागार्जुन

तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य ने फूड डिलीवरी स्विगी के साथ अपना क्लाउड किचन ब्रांड 'शोयू' लॉन्च किया है। 

नागा चैतन्य

दुलकर सलमान का कारों के बिज़नेस के लिए खुद का एक वेब पोर्टल है और वह चेन्नई में डेंटल बिजनेस भी संभालते हैं।

दुलकर सलमान 

अल्लू अर्जुन हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट और एएए सिनेमा के मालिक भी हैं। 

अल्लू अर्जुन

एक्टर राम चरण कई थिएटर्स और एयरलाइन 'ट्रू जेट' के मालिक हैं।

राम चरण

बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबती  एक बिजनेस एक्सीलरेटर प्रोग्राम के मालिक हैं और क्वान में टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सह-संस्थापक भी हैं। 

राणा दग्गुबती