फिल्मों के अलावा साइड बिज़नेस से करोड़ों रुपये कमाते हैं ये सितारें 

Author: Simran Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के कॉस्मेटिक ब्रांड के ब्यूटी का रेवेन्यू 100 करोड़ रुपये है। 

कैटरीना कैफ 

ऋतिक रोशन का अपना फैशन ब्रांड एचआरएक्स है साथ ही जिम चैन क्योरफिट में उनकी हिस्सेदारी है।

 ऋतिक रोशन 

अजय देवगन वीएफएक्स कंपनी और प्रोडक्शन हाउस एफ फिल्म से तगड़ी कमाई करते हैं। 

अजय देवगन 

आलिया भट्ट के ब्रांड एड-ए-मम्मा की वैल्यूएशन 150 करोड़ रुपये है। 

आलिया भट्ट  

शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-ओनर हैं जिसका टर्नओवर 500 करोड़ का है। 

शाहरुख खान 

ट्विंकल खन्ना एक लेखक होने के साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म व्हाइट विंडो से अच्छी कमाई करती हैं। 

ट्विंकल खन्ना 

सुनील शेट्टी का एक रेस्टोरेंट हैं साथ ही उन्होंने कई और बिज़नेस में भी इन्वेस्ट किया है। 

सुनील शेट्टी 

जॉन अब्राहम एक जिम और पुणे में एक प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। 

जॉन अब्राहम 

 सलमान खान अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन से मोटी कमाई करते हैं। 

सलमान खान 

अनुष्का शर्मा के कपड़ों के ब्रांड नुश का टर्न ओवर 65 करोड़ रुपये है। 

अनुष्का शर्मा