बिग बॉस खत्म होते ही दोस्त से दुश्मन बने ये सितारे

Author: Shivani

बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ भाई बहन बन गए थे। अब दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखते।

दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ

अच्छी दोस्त रह चुकीं रुबीना दिलैक और राखी सावंत तो एक दूसरे से नफरत करते हैं।

रुबीना दिलैक और राखी सावंत

रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस की वजह से दुश्मनी हो गई जो शो के बाहर भी चल रही है। 

रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस के घर में नैन मटक्का करने वाले शालीन भनोट और टीना दत्ता खून के प्यासे बन चुके है।

शालीन भनोट और टीना दत्ता

बिग बॉस के घर से बाहर होते ही गौहर खान और कुशाल टंडन का ब्रेकअप हो गया। 

गौहर खान और कुशाल टंडन

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की दोस्ती भी अब खत्म हो चुकी है। एमसी की टीम ने अब्दु की बेइज्जती की है। 

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन