मशहूर गायक केके का लाइव कॉन्सर्ट में हार्ट-अटैक आने से निधन; स्टेज पर आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो आया सामने
बॉलीवुड में कई यादगार और पॉपुलर हिट्स दे चुके गायक केके का मंगलवार शाम कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। केके नज़रुल मंच, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे।
Updated : June 01, 2022 12:30 AM ISTबॉलीवुड में कई यादगार और पॉपुलर हिट्स दे चुके गायक केके का मंगलवार शाम कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। केके नज़रुल मंच, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे।
बॉलीवुड में कई यादगार और पॉपुलर हिट्स दे चुके गायक केके का मंगलवार शाम कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। केके नज़रुल मंच, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो स्टेज पर ही गिर पड़े और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मृत घोषित कर दिया।
53 साल के केके का असली नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था। दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़े केके को पहली बार प्लेबैक सिंगिंग का मौका ए आर रहमान ने फ़िल्म 'काधल देसम' (1996) से दिया था। बॉलीवुड में केके की आवाज़ पहली बार फ़िल्म 'माचिस' (1996) के गाने 'छोड़ आए हम वो गलियां' के एक हिस्से में सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से। सलमान के ऊपर फिल्माए गए 'तड़प तड़प के' गाने में केके की आवाज़ ने लोगों को अपने जादू में ही कर लिया। इसी साल फ़िल्म 'रॉकफोर्ट' के में केके का गाया हुआ 'यारों', जैसे फ्रेंडशिप का एंथम बन गया। इसके बाद 'सच कह रहा है दीवाना', 'तू ही मेरी शब है' और 'आवारापन बंजारापन' जैसे कई सुपरहिट गानों को केके ने उपज आवाज़ से सजाया। हाल के सालों में उन्होंने बॉलीवुड में गाना कम कर दिया था, लेकिन इम्तियाज़ अली की 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन पर फिल्माया उनका गाना 'तू ही तो है' बहुत पॉपुलर हुआ था। रणवीर सिंह की ' 83 ' में उनका गाया 'ये हौंसले' उनका आखिरी बॉलीवुड गाना होगा।
केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, और गुजराती समेत देश की कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए थे। 90s और 2000 के पहले दशक में केके, शान के साथ पॉप कल्चर को जबरदस्त प्रभावित करने वाले टॉप बॉलीवुड गायकों में से एक थे। उनका जाना देशभर के संगीत प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ा शॉक है। देसीमार्टिनी केके की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।